बलौदाबाजार: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एलर्ट जोन में चल रही है। साथ ही क्षेत्र में जगह-जगह दबिश देती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार के सिमगा में पुलिस ने भाजपा नेता अनिल पांडे के घर से जुआ खेलते हुए कांग्रेस नेता समेत 24 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से 10 लाख 87 हजार 62 रुपए कैश, दो कार, एक बाइक और 24 मोबाइल जब्त किया है। मामला मामला सिमगा क्षेत्र का है। पुलिस सभी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जुए में पकड़े गए कई लोग बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता हैं। पकड़े गए लोग छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से हैं। छापेमारी के बाद आरंग विधानसभा प्रभारी और बलौदाबाजार बीजेपी जिला कार्यकारणी सदस्य अनिल पांडेय फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं उसके बेटे अनिकेत पांडेय और जिला कांग्रेस सचिव हरप्रीत सिंह उर्फ रिंकू भाटिया को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बीजेपी नेता के घर को चारों तरफ से घेर लिया। अचानक पुलिस को अपने सामने देखकर सभी जुआरी घबरा गए। उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि मुखबिर लगाने के बाद भी पुलिस उन तक आसानी से पहुंच गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी दिनों सिमगा में बीजेपी नेता अनिल पांडेय के घर बड़ा जुआ दाव खेलने की जानकारी मिल रही थी। यहां अलग-अलग जिलों के लोगों को जमावड़ा रहता था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर घटना स्थल की तस्दीक कराई गई और सत्यता पाए जाने पर विशेष पुलिस की टीम ने ब्राह्मण पारा स्थित भाजपा नेता के घर में दबिश देकर एक बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है।जब बीजेपी नेता के घर जुआ का फड़ लगता था, तब जुआरी आसपास के इलाके में अपने मुखबिर लगा देते थे। पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंचती उससे पहले ही भाग निकलते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने टीम बनाकर बेहद सतर्कता के साथ दबिश दी।