कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के 25 बच्चों की तबियत एक साथ बिगड़ गई है। सभी बीमार बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें 4 की स्थिति गंभीर है। बताया जा रहा है कि, छात्रावास में आलू और करेला की सब्जी खाने के बाद एकाएक सभी की तबियत बिगड़ने लगी। सारे बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत है। जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में कुल 147 बच्चे रहते हैं। एक दिन पहले रात छात्रावास में रात के खाना में करेला और आलू की सब्जी बनी थी। साथ ही चावल भी बना था। इसी खाने को बच्चों ने खाया था। उसी रात कुछ बच्चों की एकाएक तबियत बिड़गी। जिन्हें उल्टी और दस्त होने लगी। इस बात की जानकारी छात्रावास अधीक्षक को मिली। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को जिला अस्पताल लाया। सभी बच्चों का इलाज किया गया।बताया जा रहा है कि, सभी 25 बच्चों में 4 बच्चों की स्थिति थोड़ी गंभीर है, जबकि 21 बच्चे ठीक हैं। उल्टी , दस्त, सिरदर्द, बुखार समेत अन्य परेशानी इन्हें हो रही है। डॉक्टरों ने 21 बच्चों को दवा देकर डिस्चार्ज कर दिया है। अन्य 4 बच्चे जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इनके परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!