रायपुर: आचार संहिता लागू होने के बाद से आबकारी विभाग की टीम जिले में शराब की अवैध खरीद-ब्रिकी, तस्करी को रोकने मुस्तैद है। इसी क्रम में सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देश पर कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के दिशा-निर्देश में आबकारी उपायुक्त आबकारी मंजूश्री कसेर दल बल के साथ शराब की तस्करी रोकने अलर्ट हैं।

मंगलवार को आबकारी अमले ने जिले के 30 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 52.315 लीटर शराब जब्त कर मामले में 29 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। जिला आबकारी की टीम ने खमतराई निवासी उमाकांता सामंता के कब्जे से टीम ने ब्लेकलेबल व्हिस्की, ब्लेक एंड वाइट, आरसी अमेरिकन प्राइड, मेक्डावल नंबर वन, ब्लेंडर प्राइड, रेड लेबल की कुल 13 बोतल अंग्रेजी शराब और छह बोतल बडवाइजर मेग्नम बीयर, 10 बोतल हैवर्डस 5000 बीयर, 20 केन बडवाइजर मेग्नम बीयर जब्त किया। जबकि लालपुर निवासी भुनेश्वर सेन से 25 पाव देशी मदिरा मसाला मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एम 7253 में ले जाते हुए पकड़ा गया।

ग्राम पवनी निवासी सुग्रीव वर्मा के कब्जे से 24 पाव देशी मदिरा मसाला मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 केबी 2721 में अवैध मदिरा परिवहन करते पकड़ा। ग्राम नरदहा निवासी दयाराम बांधे से 25 पाव देशी मदिरा मसाला, मानाबस्ती निवासी दाऊ निषाद से चार बोतल रेड लेबल बरामद किया गया। इस छापामार कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ खान,टेक बहादुर कर्रे, दीपक ठाकुर एवं आबकारी उप निरीक्षकगण नीलम स्वर्णकार, कौशल सोनी, प्रकाश देशमुख उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!