रायपुर: रबी सीजन के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का वितरण जारी है। अब तक किसानों को सहकारी समितियों एवं निजी संस्थानों 95 हजार टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका हैं, जिसमें 47,323 टन यूरिया, 23,046 टन डीएपी, 10,680 टन एनपीके, 4020 टन पोटाश तथा 10,264 टन सुपर फास्फेट शामिल है।
चालू रबी सीजन के लिए राज्य में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किसानों को 4 लाख 4 हजार टन रासायनिक खाद वितरण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध अब तक 4 लाख 32 हजार 391 टन खाद का भण्डारण करा लिया गया है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्कफेड के डबल लाक और समितियों में एक लाख 49 हजार 360 टन तथा निजी क्षेत्र के विक्रेताओं के यहां 2 लाख 83 हजार 31 टन खाद का भण्डारण किया गया है। फिलहाल मार्कफेड के डबल लाक और सहकारी समितियों में एक लाख 21 हजार 394 तथा निजी विक्रेताओं के यहां 2 लाख 15 हजार 828 टन इस प्रकार कुल 3 लाख 37 हजार 60 टन उर्वरक किसानों के वितरण के लिए उपलब्ध है।