बिलासपुर: शहर स्थित अपोलो अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से अफरा.तफरी और भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। आग लगने के दौरान वार्ड में डायलिसिस के लिए आए हुए 12 से अधिक मरीज थे। आग लगते ही मौजूद मरीज और उनके परिजनों में भगदड़ मच गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया। मौके पर उपस्थित अस्पताल स्टाफ के सहयोग से वार्ड की खिड़कियों को तोड़ा गया। दमकल के पहुंचने पर पानी व रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु की गई। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। यहां रखरखाव का काम काफी समय से चल रहा है। अस्पताल के कई हाल में खास कर ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर तथा सेकंड फ्लोर में सुधार कार्य के लिए जगह जगह फाल सिंलिंग को खोला गया है। डायलिसिस वार्ड में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को होना बताया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!