कोरबा: देवपहरी के नवापारा आश्रित मोहल्ला निवासी युवक महेंद्र मंझवार डंगाल काटने के दौरान पेड़ से गिरकर घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

वह अपनी पत्नी के साथ रोजाना की भांति बकरियों को लेकर चराने देवपहरी के नवापारा पहाड़ी जंगल ले गया था। वहां दोनों पति-पत्नी जंगल में चर रही बकरियों की देखभाल कर रहे थे। इसी दौरान उसकी पत्नी ने बकरियों के चारा के लिए कुछ पत्तेयुक्त डंगाल काटने के लिये कहा। इस दौरान पतली डाल पर वजन ज्यादा हो जाने के कारण वह टूट गई और उससे करीबन 20 फीट ऊंचाई से युवक गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। यहां तक कि उसके सिर एवं सीने में काफी गहरा चोट लगा था। इस वजह से वह खून से वहीं पहाड़ी पर ही लथपथ हो गया था।

किसी तरह से उसे देवपहरी स्थित लघु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया गया। यहां लाए जाने के बाद उसका उपचार चल रहा था। इसी दौरान उसके शरीर से अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!