कोरबा। मजदूरी का पैसा लेकर दो दोस्तों के मध्य विवाद हुआ और एक दोस्त ने लकड़ी से साथी के सिर पर वार कर दिया। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। इस घटना के बाद छह माह बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भुलसीडीह में 14 मई 2023 को घटित हुई थी। पुलिस ने बताया कि बसंत कुमार अपने साथी भिखारी उर्फ राज कंवर के साथ अपने मजदूरी का पैसा लेने कोरबा गया था। कोरबा से दोनों अपने काम का पैसा लेकर शाम पांच बजे अपने गांव भुलसीडीह वापस आए। इस बीच बसंत व राज कंवर का घर के पास गली में पैसे को लेकर विवाद हुआ, तब राज कंवर अपने साथी बसंत कुमार कंवर को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया। इसके बाद अपने पास रखे खटिया के पाटी नुमा लकड़ी से उसके सिर एवं मस्तक में वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल बसंत को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। जहां सिम्स अस्पताल बिलासपुर में इलाज दौरान 15 मई को उसकी मृत्यु हो गया। इस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला कायम कर आरोपित राज कंवर की तलाश कर रही थी, पर बसंत की मौत के बाद राज कंवर फरार हो गया था। रजगामार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपित वापस आया है, तब पुलिस टीम बना कर घेराबंदी कर भिखारी उर्फ राज कंवर 31 वर्ष निवासी दर्रापारा भुलसीडीह चौकी रजगामार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करने पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।