रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस हर तरह के अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही हर हरकतों पर अपनी नजर भी बनाए रखी है। इसी कड़ी में राजधानी में पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जहां पुलिस ने हेरोइन ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है।

जानकारी के अनुसार कबीर नगर थाना इलाके के हीरापुर से ड्रग्स के सौदागर को गिरफ़्तार किया है। आरोपित का नाम हरभजन सिंह है। साथ ही पुलिस ने आरोपित तस्कर के पास से 12 हज़ार रुपए कीमती 1.190 mg हेरोइन जब्त किया है। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 22 क के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। जिसके बाद पुलिस अन्य तस्करों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में लगी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!