![Screenshot_2023-09-19-09-56-06-04_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_2023-09-19-09-56-06-04_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg?resize=696%2C391&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बेमेतरा: बेमेतरा में बनेगा भव्य जिला प्रेस क्लब भवन कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भूमि पूजन किया।प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने बेमेतरा के सिंघोरी में बनने वाले जिला प्रेस क्लब भवन का भूमि पूजन किया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए धान खरीदी के मुद्दे पर कहाँ केंद्र सरकार द्वारा धान खरीदी की राशि देने की बातो क़ा खंडन करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार धान खरीदी का पैसा देता है तो सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही क्यों खरीदी हो रहे हैं उनके उत्तर प्रदेश और भाजपा शासित प्रदेशों में क्यों नहीं यहां के किसानों के धान केवल 1200 से1300 किविंटल में ही खरीदी क्यों हो रहा है साथ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो हम चावल देते हैं सिर्फ उनका पैसा देते हैं धान का 1 रुपया भी केंद्र सरकार के द्वारा नहीं दिया जाता, साथ ही कहाँ छत्तीसगढ़ भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर एमएसपी में धान खरीदी के अलावा किसानों को बोनस भी राज्य सरकार देती है।