बिलासपुर: एसएसपी पास्र्ल माथुर ने एसपी आफिस पदस्थ एएसआइ को लाइन अटैच किया है। एएसआइ पर पुलिसकर्मियों के पीएफ एकाउंट में गड़बड़ी का आरोप है। इसकी जांच का जिम्मा डीएसपी हेडक्वाटर को सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीते दिनों एसपी पास्र्ल माथुर ने फंड शाखा के फाइलों को जांच के लिए कार्यालय मंगाया था। फाइलों में गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने फंड शाखा में पदस्थ एएसआइ(एम) मधुशिला सरजाल को पूछताछ के लिए बुलाया।

इसमें वे गड़बड़ियों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। इस पर एसपी ने एएसआइ मधुशिला को फंड शाखा से हटाकर डिस्पेच में भेजने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के बाद भी वे चार्ज नहीं दे रही थीं। इस पर एसपी पास्र्ल माथुर ने एएसआइ को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए डीएसपी हेडक्वाटर राजेश श्रीवास्तव को निर्देश दिए हैं।

जांच के दौरान एसएसपी ने फाइलों में काटछांट पाया। इसके अलावा कई जगहों पर वाटनर भी लगाया गया था। इससे एसपी को खातों में गड़बड़ी की आशंका हुई। उन्होंने तत्काल ही एएसआइ को फंड शाखा से हटाने का आदेश जारी कर दिया था। आदेश के एक महीने बाद भी वे चार्ज नहीं दे रही थीं। इसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!