रायगढ़। बाथरूम में नहाने गए महिला बाल विकास विभाग के बाबू अचानक करंट की चपेट में आ गया। इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरहा निवासी चंद्रहास चोरगे पिता रामरतन चोरगे ( 45) रायगढ़ में महिला बाल विकास विभाग में ग्रेड 2 बाबू के पद पर पदस्थ था और राजीव नगर वार्ड क्रमांक 36 में मकान बनाकर अकेला रह रहे थे। वे गुरुवार सुबह नहाने गया था। करीब 12 बजे के आसपास सरकारी विभाग के कर्मचारी के घर की टंकी का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था। इस पर उसे अवगत कराने के लिए पड़ोसी उसके घर गए। लेकिन चंद्रहास ने अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया तो वापस बेरंग लौट गए। इस बीच दोपहर तक ककर्मचारी घर से बाहर नहीं निकला। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने किसी तरह बाबू के परिजनों को घटना से अवगत कराया। इस पर पुलिस के साथ दोबारा मोहल्ले के लोग उसकी सुध लेने घर गए। पुलिस टीम की मौजूदगी में मोहल्लेवासियों ने घर के छावनी से अंदर प्रवेश किए। मोहल्ले वालों ने जब बाथरूम के अंदर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि चंद्रहास मृत अवस्था मंे जमीन पर गिरा पड़ा था। इस पर जूटमिल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटनाक्रम से अवगत कराया। परिजन के पहुंचनेेे के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी की। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले कर जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!