कवर्धा: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत केसमर्दा के आश्रित ग्राम बोदई में आकाशीय बिजली गिरने से बैगा की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के विषय मे सरपंच सुरेश ने बताया कि आज दोपहर डेढ़ बजे के आसपास लालू बैग अपनी पत्नी के साथ गांव के खेत में साफ सफाई करने जा रहा था। उसी दौरान अचानक आए मौसम में बदलाव के चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान उसकी पत्नी भी उसके साथ थी लेकिन वह दूसरे पेड़ पर खड़ी थी उसकी पत्नी ने गांव वालों को घटना की जानकारी दी जिससे गांव के सरपंच ने तरेगांव ग थाना में घटना की जानकारी दी पुलिस में शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला भेज दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अचानक मौसम में बदलाव आया है। जिसमें बिजली चमकने के साथ ही जमकर बारिश हुई है। अभी भी कई शहरों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। वहीं ठंडी हवा के साथ वर्षा होने से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है।