कोरबा। जिले में स्थापित वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में अत्याधुनिक एनीलिंग फर्नेस और हॉट रोल्ड प्लेट स्टेकर सिस्टम का उद्घाटन हुआ। वेदांता समूह के उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बालको प्रवास के दौरान इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही जिले में स्थापित कंपनी बालको ने भारत में दूसरे सबसे बड़े रोल्ड उत्पाद निर्माता के रूप में अपना रुख मजबूत किया है।
बालको एल्यूमिनियम स्मेल्टर विस्तार से अपनी उत्पादन क्षमता 5.75 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर लगभग 10.85 लाख टन प्रति वर्ष करने जा रहा है। विस्तार परियोजना का काम चल रहा है। वेदांता समूह के उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने अपने दौरे के दौरान विस्तार परियोजना की प्रगति भी देखी। स्मेल्टर विस्तार संयंत्र के साथ 300 मेगावाट को कैप्टिव पॉवर प्लांट भी सम्मिलित है।