![body-sixteen_nine](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/04/body-sixteen_nine.jpg?resize=696%2C391&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
कोरबा। आंधी-तूफान की वजह से हसदेव नदी में नाव पलट गई। सवार एक आदिवासी युवक की डूबने से मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक किसी तरह से तैरकर तट पर पहुंचने में कामयाब रहा। बालको पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना बालको थाना अंतर्गत बांगो के डुबान इलाके डोंगाघाट की है, जहां 32 वर्षीय कृपाल राम गाड़ा अपने दोस्त के साथ नाव में मछली लेकर हसदेव नदी पार कर रहा था।।इस दौरान बीच में आंधी-तूफान की वजह से नाव पलट गई। दोनों दोस्त तैरकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. रास्ते में कृपाल राम की सांस उखड़ने लगी। इस पर उसके दोस्त ने करीबन आधे घंटे तक उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कृपाल राम तैर नहीं पाया और उसकी नदी में डुबने से मौत हो गई। दूसरे युवक ने नदी से बाहर निकलने के बाद पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है।