कोरबा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 कोरबा जिले में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय में सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबॉल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली।
समारोह स्थल पर प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर अजीत वसंत,पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के साथ परेड की सलामी ली।इसके बाद राष्ट्रगान की धुन के साथ ही हर्ष फायर किया गया।

परेड का मार्च पास्ट, परेड की समीक्षा एवं सलामी बाद मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए भावी योजनाओं के बारे में बताया गया व प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी कार्यों का भी उल्लेख किया गया जिसमें पीएम जनमन के 11 लक्ष्यों को बताया गया।संदेश वाचन के उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा मुक्त आकाश में तिरंगा गुब्बारे छोड़े गए। इसके उपरांत परेड कमाण्डरों का परिचय मुख्य अतिथि के द्वारा प्राप्त किया गया एवं परेड कमाण्डरों से साथ फोटोग्राफी कराई गई।इसके बाद कर्तव्य की वेदी पर बलिदान देते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों का सम्मान श्री देवांगन के द्वारा किया गया।इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा दी गई।छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों सहित देशभक्ति, माँ भारती की वंदना पर आधारित प्रस्तुतियों ने रोमांचित किया। देश की सुरक्षा में तैनात सेना के तीन अंग (जल सेना,थल सेना,वायु सेना) और कमांडोज की पराक्रमी प्रस्तुति ने रोमांच से भर दिया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोरबा,दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय (दृष्टिबाधित,श्रवण बाधित,मानसिक निःशक्त बच्चों),डीपीएस बालको, निर्मला इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल,डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा ने प्रस्तुति दी। स्काउट एंड गाइड्स द्वारा सड़क सुरक्षा पर प्रस्तुति देकर जागरूक किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभागीय झांकियों में योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई।प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
विभागीय झांकियों में जिला पंचायत, नगर पालिक निगम, वन विभाग, पीएचई, जिला उद्योग केंद्र, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, मछली पालन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, क्रेडा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनटीपीसी कोरबा, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कोरबा पूर्व और एसईसीएल कोरबा ने हिस्सा लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!