रायपुर/बिलासपुर: राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पटवारीयों का बड़ा संगठन है जिसमे राजस्व पटवारी हित की लड़ाई समय समय में करते रहता है अभी हाल ही में पटवारी संघ ने कुछ मांगो को लेकर आंदोलन महीनो चला जिसमे प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन धरना चला और सरकार ने पटवारियों की मांग को माना एकता में ताकत होती है ये बात दिखाई दी,लेकिन हमेशा विवादो में रहने वाले पूर्व में शासन द्वारा निलंबित होकर बहाल हुए बिलासपुर से जांजगीर चांपा ट्रांसफर में गए पटवारी कौशल यादव पामगढ़ में पदस्थ को इस बात से लगता है कोई लेना देना नही है क्योंकि पटवारीयों का धरना आंदोलन में जांजगीर जिले में पदस्थ होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नही कराई जिसके चलते राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष ने उन्हें संघ से निष्कासित कर दिया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!