रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। 

18 तारीख के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो सकती है। यह घोषणा चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत का संकेत दे रही है। इसको लेकर प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव राज्य के विकास और जनहित के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। सरकार ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं।  अब सभी की नजरें राज्य निर्वाचन आयोग और आगामी चुनावी तारीखों की घोषणा पर टिकी हुई हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!