रायगढ़ । रायगढ़ के संजय कॉन्प्लेक्स मार्केट की सफाई की स्थिति पर अटका हुआ सुन्य का काटा सालो से सफाई न होने के बावजूद कई बार शिकायत की जा चुकी है उसके बावजूद भी नगर निगम इस नाले पर एक्शन लेने का दिखावा करती है नाले का सालों से ना सफाई हुई और ना ही नाले को पैक किया गया है। तो वही अतिक्रमण मे भी दिखावा है जो कार्य नगर निगम को करना चाहिए था वह कार्य करती नहीं परंतु गरीब पसरे और ठेले वाले पर दिखाती है अपना रोप। बात यही तक सीमित नहीं चलानी कार्यवाही भी होती है तो दुकान व इंसान का चेहरा देखकर रशीद काटा जाता है। और पैसे भी इंसान के चेहरा को देख कर उसकी हैसियत नाप कर चालान काटा जाता है आखिर यह कहां का न्याय हैं। बात यही तक सीमित नहीं शहर का ऐसा कोना नहीं जहां गंदगी न हो और इस गंदगी को देख कर कैसे जी रहे है लोग वह लोग ही जानते है। परंतु नही निगम को सिर्फ अपनी मनमानी ही करनी होती है और गरीब के साथ आभद्र विव्हार ही करना होता है। और यदि कोई हटाने को लेकर कुछ वक्त क्या मांग ले उसपर सीधा जेसीबी चला दिया जाता है।