गरियाबंद: गरियाबंद के सिमा से लगे एक खेत पर महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई है घटना छिंद तालाब के पीछे की है. वार्ड नंबर 1 थाना के पिछे अकेले जीवन बिताने वाली महिला गीताबाई उम्र 40 वर्ष की लाश आज सुबह उसके घर से एक किलोमीटर दूर छिंद तालाब के पास एक खेत में औंधे मुंह उल्टी पड़ी हुई मिली है पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से एफ एस एल की टीम बुलाई है लाश के हाथ में गुटका तथा अस्त-व्यस्त कपडे मिले हैं
पुलिस का कहना है कि एफ एस एल की टीम पहुंचने के बाद सुक्षम निरक्षण कर चोट वा अन्य स्थिति देखे जायेंगे तदुपरांत पोस्टमार्टम किया जाएगा तब तत्पश्चात इस संबंध में कुछ कहा जा सकता वर्तमान समय में सभी परिस्थितियों को सामने रखकर विवेचना प्रारंभ की गई है जिसके बाद उस हिसाब से जांच आगे बढ़ाई जाएगी इस घटना में सवाल यह कि उक्त महिला का घर लाश मिलने वाली स्थान से एक किलोमीटर दूर है आखिर महिला इस सुनसान इलाके में किस लिए और कैसे पहुंची कपड़े शरीर से उठे हुए हैं इन सारी बातें संदेह की ओर इशारा करती हैं