कोरबा जिले के धतूरा गांव में रविवार को घर से 5 दिन पहले लापता हुए युवक की लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। लाश क्षत-विक्षत हालत में मिला है। पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम धतूरा का रहने वालादिनेश कौशिक 5 दिन पहले घर से निकला, इसके बाद से नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर परउसकी तलाश करने की कोशिश की। पूरे गांव और रिश्तेदारों के यहां उसे ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिला। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।इस बीच रविवार की सुबह उसकी लाश गांव के जंगल में मिली। सूचना मिलते ही हरदीबाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी। साथ ही डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को सूचना दी गई। पुलिस को जांच के दौरान मृतक का मोबाइल और अन्य सामान भी मिला है, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!