जशपुर: जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा 11 फरवरी को ग्राम जुरगुम में देर रात्रि तक कार्यक्रम में तेज आवाज में गाने बजाने की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम जुरगुम पहुंचकर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और गाने बंद कराया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्कूलों में बच्चों की परीक्षा आयोजित हो रही है ऐसे में तेज आवाज में गाने बजाने से बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने में परेशानी जा रही है। साथ रात्रि में तेज आवाज की गूंज लोगों तक पहुंचती है जिसमें परिवार के बीमार वृद्धजन, बच्चों को परेशानी जाती है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम तेज आवाज में गाने बजाने और डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।