कोरबा। जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों की मौजूदगी के कारण वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों की भी समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। कटघोरा वनमंडल के ग्राम केंदई से हाथियों के दल की एक नई तस्वीर सामने आई है जहां ग्राम झिनपुरी भदरा से हाथियों का दल नदी पार करते हुए देखा गया है। गजराजों का यह दल अपने रुट से वापस होते हुए फिर से कोरबी आ पहुंचा है।

कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धान की फसल पकने के कारण हाथी लगातार खेतो का रुख कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में एक बार फिर से हाथियों के दल को देखा गया है। हाथी ग्राम झिनपुरी भदरा होते हुए एक बार फिर सें कोरबी पहुंच गए है। हाथियों को नदी पार करते हुए देखा गया है। केंदई रेंज में हाथियों की वापसी के कारण ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग की भी परेशानियां बढ़ गई है। देखने वाली बात होगी,कि वन विभाग इस चुनौती से कैसे निपटता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!