रायपुर: छत्तीसगढ़ में भरथरी को देशभर में पहचान दिलाने वाली मशहूर कलाकार अमृता बारले का गुरुवार शाम 4 बजे निधन हो गया। उन्होंने दुर्ग शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। अमृता बारले पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। CM भूपेश ने ट्वीट कर बारले के निधन पर दुख जताया है।
अमृता बारले के निधन से प्रदेश के लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अमृता बारले भरथरी के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम थीं। प्रदेश सरकार की तरफ से उनके इस योगदान को देखते हुए उन्हें मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। करीब 2 महीने पहले लोक गायिका की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें दुर्ग के शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी में भर्ती कराया गया था। ICU में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्होंने 12 अक्टूबर 2023 को शाम 4 बजे अंतिम सांस ली।