गरियाबंद : गरियाबंद में पोटास बम से मादा भालू का शिकार करने का मामला सामने आया, भालू का शव इंदागांव (धुरवागुडी) बफर परिक्षेत्र पहाड़ी के नीचे मिला है, पोटास बम फटने से भालू का जबड़ा फड़ा हुआ है और आगे दोनों पैरों के नाखून गायब है।
उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के बफर जोन के अंतर्गत शिकारी भालू के नाखून लिगँ और दांत के लिए भालू का शिकार पोटास बम से किये है। दरसल वन विभाग का कहना है कि पोटाश बम के ऊपर में कुछ वन्य जीवन के मांस को चिपकाने के बाद भालू ने जब उसे खाया तो वह पोटाश बम विस्फोट हो गया और भालू का जबड़ा फट गया गाय । चरवाहो ने भालू की शव की जानकारी वन अमला को दी अज्ञात शिकारियों को पकड़ने डॉग स्क्याड व एन्टीपोचिंग उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व की टीम जुटी है। स्थानीय शिकारी है या अंतरराज्य शिकारी वन अमला इसकी खोज खबर में जुटा हुआ है।