राजनांदगांव। राज्‍य प्रशासनिक सेवा अधिकारी अभिषेक गुप्‍ता और भाजपा पार्षद गगन आईच के बीच मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज हुई है। भाजपा पार्षद गगन आईच ने बताया कि, शनिवार की सुबह वे आयुक्‍त अभिषेक गुप्‍ता के सरकारी आवास पहुंचे थे। वार्ड में जर्जर सड़क को ठीक कराने का विषय लेकर पहुंचे पार्षद गगन ने आयुक्‍त पर उनका नंबर ब्‍लैक लिस्‍ट में डालने की बात कही। आयुक्‍त के सरकारी निवास में ही बातचीत के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान ही दोनों में गाली-गलौच और हाथापाई हुई।

भाजपा पार्षद गगन ने इस घटना की जानकारी संगठन के नेताओं को दी और खुद भी बसंतपुर थाने पहुंच गए। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित जिला अध्‍यक्ष रमेश पटेल और दूसरे नेताओं ने भी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। तकरीबन 3 घंटे बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इस दौरान एसडीएम अरुण वर्मा, सीएसनी अमित पटेल की भाजपा नेताओं से बातचीत जारी रही। दोनों ही अधिकारी बसंतपुर थाने में मौजूद रहे। पुलिस इस मामले में पार्षद की शिकायत पर कार्यवाही कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!