कोरबा। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर जान-माल के नुकसान से बचाने एक अनूठी पहल की जा रही है। जिले के कटघोरा वनमंडल में वनकर्मी छत्तीसगढ़िया अंदाज में गांव की गलियों में बाजे गाजे के साथ घूम रहे हैं और गीत संगीत के साथ लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़िया स्टाइल में छत्तीसगढ़िया धुन और छत्तीसगढ़िया लोकनृत्य के साथ छत्तीसगढ़िया बोल को गाने में बदलकर हाथी से बचाने की महत्वपूर्ण बातों पेश कर रहे हैं। वक्त बे वक्त जंगल में न जाने, स्वच्छता का ध्यान रखने, शौचालय का ही उपयोग करने, हाथी को आबादी या खेतों की ओर जाने पर खुद से दूर रखने छेना या कंडे जलाकर उसमें मिर्च का इस्तेमाल करने की सीख दी जा रही है। इस जुगत पर एक रोचक वीडियो भी तैयार किया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सॉन्ग कटघोरा वनमंडल के वन कर्मी संतोष रात्रे ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से तैयार किया है। वे समर्पित होकर अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने लगातार जुटे हुए हैं। उनके इस प्रयास को खासकर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों की खूब सराहना मिल रही है। इन विडियो सॉन्ग और ग्रामीण अंचल में वन विभाग की यह संगीतमय पहल चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!