जगदलपुर: बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम छिंदगांव तराई डेंगपारा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।जिन्हें ग्रामीणों की मदद से लोहंडीगुड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

गाज गिरने से घायल होने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी बड़ाजी मौके पर पहुंचकर लोगों को आकाशीय बिजली से बचने के बारें में जानकारी देकर लोगों को जागरूक रहने को कहा ।

थाना प्रभारी अरुण नामदेव ने बताया कि ग्राम छिंदगांव तराई डेंगपारा में बारिश हो रही थी, इसी दौरान बिजली गरजने लगी और घर के सामने लगे बिजली खंभे में आकाशीय बिजली गिरने से लोग बेहोश हो गए जिसमें केशव कश्यप पिता नगु कश्यप उम्र 25 वर्ष, लोकनाथ कश्यप पिता भंगचंद कश्यप उम्र 22 वर्ष, उषावती कश्यप पिता भंगचंद कश्यप उम्र 16 वर्ष, प्रतिमा कश्यप पिता भंगचंद कश्यप उम्र 05 वर्ष
सभी छिंदगांव के एक ही परिवार के सदस्य है। डायल 112 के पहुंचने से पहले गांव वालों की मदद से बेहोश हो चुके पीड़ितों को लोहंडीगुड़ा अस्पताल लाकर भर्ती किया किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं।*

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!