कोरबा। घर के बाड़ी में कुआं के पास काम करते समय लोमड़ी ने वृद्ध पर हमला कर दिया। वृद्ध ने घटना को सामान्य समझ अनदेखी कर दी। जब शरीर में रैबीज फैला तो वह लोमड़ी की तरह ही हरकत करने लगा। परिजनों ने किसी तरह उसे लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।

घटना कटघोरा वनमंडल के ग्राम महुआपानी की है। यहां घांसीराम 60 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। वह खेती किसानी का काम करता था। लगभग एक माह पहले वृद्ध पूरे दिन घर की बाड़ी में कुएं के पास काम कर रहा था। इसी दौरान पास ही स्थित जंगल से भटककर एक लोमड़ी बाड़ी के भीतर जा घुसा। वृद्ध लोमड़ी को खदेड़ने का प्रयास कर रहा था। लोमड़ी ने जंगल की ओर कूच करने के बजाय वृद्ध पर हमला कर दिया। उसके हमले से वृद्ध घायल हो गया। घटना को सामान्य समझ इलाज की अनदेखी कर दी गई, लेकिन एक माह बाद वृद्ध लोमड़ी की तरह हरकत करने लगा । वृद्ध पानी और आग को देख डर रहा था। उसके मुंह से लगातार लार निकलने लगा। उसके शरीर में रैबिज के कई लक्षण दिखाई देने लगे। माजरा समझ आने के बाद परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए कटघोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस ने मेमों मिलने पर पूरी एहतियात बरतते हुए वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!