कोरबा: रविवार को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी बालको प्लांट से कोयला खाली कर लौट रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास इंजन पटरी से उतर गया। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली मालगाड़ियां प्रभावित हो गई हैं। हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि शाम तक परिवहन व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बालको प्लांट से कोयला खाली कर मालगाड़ी लौट रही थी। इसी दौरान वेस्ट केबिन के पास इंजन ट्रैक से नीचे उतर गया। हादसे का कारण अभी नहीं पता चल सका है, लेकिन इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में उसे वापस पटरी पर लाने में शाम हो सकती है। सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और काम शुरू हो गया है।