कोंडागांव: योजना तैयार कर षडयंत्र कर बलात्कार के केश में फंसा देने का भय दिखाकर कर पैसा लेने वाले 05 आरोपियो को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय मे पेश कर जेल भेज दिया है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा –
कोंडागांव पुलिस के पास एक ऐसा मामला आया जिसमे पबेजुराम नेताम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे बताया की उनसे एक महिला ने लिप्ट मांगी और कुछ देर बाद ज़ब उसने गाड़ी रोकने को कहा और ज़ब बाईक रोकी तो जोर जोर से चिल्लाने लगी और बलात्कार का आरोप लगाने लगी योजना के अनुसार महिला के चील्लाने लाने की आवाज के बाद आरोपी के साथी पहुंचकर थाने जाने की बात कहने लगे मामला बढ़ता देख फिर महिला ने पैसे की डिमांड कर दिया और कुछ पैसे देने बाद अगले दिन कुछ पैसे देने पर सहमति बनी तभी दूसरे दिन हिम्मत जुटाकर प्रार्थी थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई।पुलिस जाँच मे जुटी पर पुलिस को भी महिला अंतिम समय तक पूछताछ मे खुद के साथ बलात्कार होना बताती रही जिस पर पुलिस ने अपनी सूझ बुझ दिखाई सख्ती से पूछताछ करने पर मामला आरोपियों ने कबुला और मामले भी सामने आये कुछ और लोगो से भी महिला और उसके साथियों द्वारा इसी तरह ठगी करने का मामला सामने आया।
ये है गिरोह के सदस्य नंद किशोर पाण्डे, नवीन पाण्डे , हेमचंद पाण्डे , सावित्री मरकाम , संतोष शार्दुल , योगेश चकधारी, आरोपी अलग अलग गांव से है सभी ने साथ मिलकर एक राय होकर योजना तैयार, की जिसमें सावित्री मरकाम द्वारा मोटर सायकल चालको से लिपट लेती थी उसके बाद योजना अनुसार जडीपारा गिरोला कच्ची रास्ता के पास लाती थी जहाँ पूर्व से उसके साथी उसका इंतजार करते बैठे रहते थे जिनके द्वारा बलात्कार केश में फंसा देने का भय दिखाकर एक्सट्रोसन कर मोटरसायकल चालक से पैसा लेते थे।शातिरों ने बैजूराम नेताम निवासी बफना को अपने जाल में फंसाया और उससे 80,000 रुपये मांगा. जिसके बाद उसने 60,000 रुपए दे दिए. जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की. इतना ही नहीं भोजूराम के साथ भी शातिरों ने यही हथकंडा अपनाया और उससे 15,500 कैश, मोबाइल और बाइक ले ली. जिसके शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।