कोरबा: कोरबा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सर्वमंगला में बाल दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम ने बच्चों के रचनात्मक कौशल को नया आयाम दिया। हुमना पीपल टू पीपल इंडिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया, जो उनके चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास की झलक दिखा रहा था।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व हुमना संस्था के जिला प्रमुख सुमित यादव व उनके साथ संस्था के दिल बंधु कुशवाहा और शिक्षिका कृष्णा पटेल ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी पूरी लगन के साथ सहयोग किया।
इस अवसर पर बच्चों को उनकी रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उनकी छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने का भी अवसर देते हैं। बाल दिवस के इस अनोखे जश्न ने विद्यालय परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल बना दिया।