कोरबा: कोरबा में ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया  द्वारा एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) गतिविधियों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कदम प्लस कार्यक्रम के तहत् एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीआरसी कोरबा के श्री केसकर द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। 

इस आयोजन में  डायट कोरबा के प्राचार्य  राम हरि सराफ, एफएलएन प्रभारी  किरण लता शर्मा, एसआरजी  ज्योति श्रीवास, बीआरसी  केसकर, और ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया से ट्रेनर राजू लाल बेरवा उपस्थित रहे। कदम प्लस कोरबा टीम से  सुमित यादव,  दिल बंधु कुशवाहा, साइबल माझी, राम कुमार,  कुसुम लता तिग्गा और रिंकी साहू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कदम प्लस कोरबा की टीम द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों और कदम प्लस टीम की सक्रिय सहभागिता से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण ने बच्चों की शिक्षा को व्यवहारिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया।

डायट प्राचार्य राम हरि सराफ ने अपने संबोधन में एफएलएन के लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि कदम प्लस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना और उनकी दक्षताओं को कक्षा के अनुरूप बढ़ाना है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!