गरियाबंद: गरियाबंद जिले में बीते एक हफ्ते में तेंदुए से जुड़ी घटनाएं अचानक बढ़ गई है बुधवार दोपहर रुवाड गांव के नजदीक सड़क किनारे तेंदुआ पेड़ पर घात लगाए बैठा नजर आया। जिससे देख राहगीरों में दहशत व्याप्त है।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ के आसपास मौजूद तेंदुआ देखने वाले लोगों की भीड़ को हटाया इससे दो दिन पूर्व रावनसिंगी और धवलपुर गांव में भी तेंदुए द्वारा मवेशियों को मारने की घटनाएं सामने आ चुकी है।
डीएफओ लक्ष्मण सिंह का कहना है कि लोगों और तेंदुए को एक दूसरे से दूर रखने का कार्य वन विभाग कर रहा है ताकि दोनों सुरक्षित रह सके अंधेरा होते ही तेंदुआ घने जंगल में चल जाएगा ऐसी उम्मीद है जिनके मवेशियों का तेंदुआ ने शिकार किया होगा प्रकरण बनाकर उनको मुआवजा प्रदान किया जाएगा जनहानि ना हो यह सुनिश्चित करने वन विभाग कड़े कदम उठा रहा है सभी वन परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वन्य जीवों से जुड़ी घटनाओं को गंभीरता से ले।