कोरबा। देव दीवाली के अवसर पर जिले के सर्वमंगला मंदिर के समीप से बहने वाली जीवन दायिनी हसदेव नदी का अभिषेक 51 लीटर दूध से किया गया। हसदेव नदी को 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर श्रृंगार भी किया गया। इस दौरान नदी घाट 21 हजार दीपों से जगमगाया, वहीं 2100 दीपों का दान किया गया।इसी के साथ बनारस में होने वाली गंगा आरती के तर्ज पर हसदेव की महाआरती विविध अनुष्ठान के साथ शाम 5 बजे से शुरू हुई। हसदेव महाआरती का आयोजन समस्त सनातन धर्म को मानने वालों के सहयोग से हिंदू क्रांति सेना ने आयोजित की।महाआरती बनारस से आए 14 पंडितों द्वारा संपन्न कराई जा रही है।

हसदेव महाआरती में दर्री, बालको, कुसमुंडा, कटघोरा, पाली और उरगा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे कोरबा सहित आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु शामिल हुए हैं। आयोजन में इस बार 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई गई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!