कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा में हादसों का दौर जारी है। लगातार पिछले कई महीनों से यहां पर घटनाएं घट रही है। बावजूद इसके प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ताजा मामला यह है कि यहां पर एक वाटर टैंकर जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट लीकेज की वजह से यह घटना सामने आना बताया जा रहा है। चलती टैंकर में आग लगने की यह कोई नया मामला नहीं है। रखरखाव के अभाव में करोड़ों रुपए के वाहनों में दुर्घटनाएं हो रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन के 150 डंपयार्ड में ऑपरेटर अविनाश प्रताप सिंह टैंकर लेकर पहुंचा था। इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ। ऑपरेटर ने किसी तरह चलती वहां से कूद कर अपनी जान तो बचा ली मगर टैंकर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!