कोरबा। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई, जब मधुमक्खियों ने सायकल सवार पर हमला कर दिया। जब तक रोजी रोटी की तलाश कर घर लौट रहे अधेड़ की जान बस्तिवासियों ने चादर और कंबल से ढंककर बचाई, वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया है।

थाना कोतवाली अंतर्गत इमलीडुग्गू रेलवे स्टेशन के समीप मधु दास निवास करता है। वह रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। प्रतिदिन की तरह मधु दास रोजी की तलाश में शहर की ओर आया हुआ था। जहां काम नहीं मिलने पर निराश होकर साइकिल से घर की ओर लौट रहा था। वह बस्ती में पहुंचा था। इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियां से जान बचाने अधेड़ चीखते चिल्लाते इधर-उधर भागने लगा। उसकी चीख सुनकर बस्तीवासी भी अपने घरों से बाहर आ गए। उन्होंने मधुमक्खियों के बीच घिरे अधेड़ को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसके लिए अधेड़ को चादर और कंबल से ढक दिया। किसी तरह पानी का छिड़काव कर मधुमक्खियां को भगाया गया। तब तक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। डायल 112 की टीम ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में मधुमक्खियों का छत्ता है। संभवत: मधुमक्खी विचलित होकर अधेड़ का पीछा करते बस्ती तक पहुंचे थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!