मोहला-मानपुर। नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय वाप, अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी व भी ताजेश्वर दीवान उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में 04 मई को मध्यरात्रि करीब 11 बजे मुखबीर सूचना पर थाना मदनवाडा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दरों के नेतृत्व में जिला बल एवं डीआरजी पार्टी एरिया डीमिनेशन के लिए ग्राम सहपाल, कोकु, खुरसेकला, बोरकनहार, करटोला की ओर रवाना हुई थी।एरिया हॉमिनेशन के दौरान कोहेकुसे एवं खुरसेफला के जंगल में 3-4 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम गावडे उर्फ चैनू घावडे पिता रंजन पावडे ग्राम सहपाल थाना मदनवाड़ा बताया गया विस्तृत पूछताछ करने के लिए थाना मदनवाड़ा लाया गया।

इस पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य होना बताया गया और वर्ष 2016 से आज दिनांक तक उक्त संगठन में सक्रिय सदस्य रहकर विभिन्न घटनाओं एवं अपराधों में सम्मिलित होना बताया।थाना मदनवाड़ा के अपराध क्र० 01/2017 धारा 364, 147, 148, 149, 302 ना० द०वि० आर्म्स एक्ट धारा 25, वि०वि००० धारा 20, 38 (1) (2), 30 (1) (2) जिसमें प्रेम गावडे उर्फ चैनू धावड़े पिता रंजन चावड़े ग्राम सहपाल चाना-मदनवाड़ा आरोपी था। विस्तृत पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी) से मिले हथियार को जंगल में रखना बताया जिसे विधिवत रूप से बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई। उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!