दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया आइईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया।
दरअसल सुरक्षबालों को मुखबिर से सूचना मिली कि हिरोली क्षेत्र में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गांव की दक्षिण दिशा में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया गया है ।सूचना पर डीआरजी, थाना किरंदुल , सीएएफ एवं बीडीएस के संयुक्त बल को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि सघन तलाशी के दौरान ग्राम हिरोली के दक्षिण दिशा में तीन आईईडी क्रमशः लगभग 3 किलो एक एवं 5 किलो के दो आईईडी बरामद किए गए, जिसमें से एक आईईडी को मौके पर डिस्पोज किया गया और नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया।