सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बुधवार देर शाम को नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यात्री बस समेत 3 वाहनों में आग लगा दी है। नक्सलियों की आगजनी से नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि एपीआरटीसी की यात्री बस जगदलपुर से विजयवाड़ा जा रही थी, तभी नक्सलियों ने बीच सड़क पर रोककर गाड़ियों को आग के हवाले किया। वहीं भैरमगढ़-बीजापुर NH-163 पर पेड़ काटकर गिरा दिया।

जानकारी के मुताबिक 10 से ज्यादा नक्सली अचानक सड़क पर पहुंच गए और मार्ग से गुजर रही गाड़ियों को रुकवाया, फिर उनके चालकों को नीचे उतारा। इसके बाद वाहनों के डीजल टैंकों को फोड़कर सभी वाहनों को फूंक दिया। वारदात के बाद सभी नक्सली मौके से भाग निकले।

APRTC की बस में आग भड़कने तक सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गए थे। वाहनों से आग बुझाने की कोशिश की। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान जवानों ने पैरा बम भी दागकर आसपास के इलाके में सर्च भी किया। वहीं नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। पूरे इलाके में जवानों की सर्चिग बढ़ाई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!