छत्तीसगढ़,एजेंसी: कोंडागांव जिले में सुराक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। जिले में सड़क निर्माण के काम मे सुरक्षा दे रहे जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने 5 KG की IED प्लांट की थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर BDS की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। मामला पुंगरपाल थाना क्षेत्र का है। मामले की पुष्टि ASP भोमराज अग्रवाल ने की है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के बेहद ही संवेदनशील इलाके पुंगरपाल में हाल ही नए पुलिस थाना की स्थापना की गई है। पुलिस थाना खुलने के बाद से इलाके में सड़क निर्माण का काम भी शुरू किया गया है। रोज जवान सड़क निर्माण के काम में सुरक्षा देने के लिए निकलते हैं। पुलिस को मुखबिर के अनुसार सूचना मिली थी कि इसी निर्माणाधीन सड़क पर पूर्वी बस्तर डिवीजन के LOS, आमदई एवं बारसूर LOS के नक्सलियों ने IED प्लांट की है।

मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर सुराक्षाबलों को BDS की टीम के साथ सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान पुंगरपाल पुलिस थाना से महज 2 किमी की दूरी पर BDS की टीम ने IED बरामद की। जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया था। ASP भोमराज अग्रवाल ने बताया कि जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!