कोरबा। कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज अंतर्गत ग्राम पतरापाली में एक भालू ने वृद्ध को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। अपनी जान बचाने के लिए वृद्ध भालू से ही भिड़ गया। दोनों के बीच संघर्ष के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। इस संघर्ष में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे कोरबा मेडिकल कॉलेज में प्रारम्भिक उपचार बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।


बताया गया कि पतरापाली के आश्रित ग्राम बोइरझूमर टिकरा का निवासी जोतराम राठिया पिता साधराम राठिया 64 वर्ष 14 सितंबर की देर शाम तक अपने मवेशियों के घर नहीं लौटने पर तलाश के लिए जंगल की ओर गया था। इसी बीच बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने जोतराम घर लौट रहा था कि रास्ते में भालू ने जोतराम पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए जोतराम भालू से ही भिड़ गया। भालू ने उसके हाथ-पैर और सिर, चेहरा,आंख पर नाखून से नोंच कर जख्म दिए लेकिन जोतराम की हिम्मत के सामने टिक नहीं पाया और भाग गया। इसके बाद खून से लथपथ जोतराम किसी तरह घर पहुंचा। सरपंच ने वन विभाग तक जानकारी पहुंचाई। मौके पर पहुंचे वन अमले ने तत्काल सहायता राशि 2000 रुपये देते हुए जोतराम राठिया को एंबुलेंस के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!