रायपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने ट्रांसपोर्ट संघ के अनुरोध पर बीपीसीएल के अधिकारियों से बातचीत की। बीपीसीएल ने ईंधन के परिवहन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, जिसकी दरें आज से 5-6 वर्ष पुरानी है। तब से लेकर अब तक महंगाई में ज़मीन आसमान का अंतर है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमत 100 के पार जा चुकी है। दर में 30 प्रतिशत कमी के साथ बीपीसीएल द्वारा आमंत्रित किया गया है। ट्रांसपोर्ट संघ ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई और उचित रास्ता निकालने के लिए मंत्री अमरजीत भगत से आग्रह किया। उनकी शिकायतों और मांग पर गौर करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल विभाग के सेक्रेटरी और अधिकारियों से बात कर ट्रांसपोर्ट संघ की मुश्किलों से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही करने को कहा। साथ ही उन्होंने बीपीसीएल के बंद पड़े पंपों को दुबारा संचालित करने को कहा ताकि ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल/डीज़ल की आपूर्ति निर्बाध हो सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!