कोरबा। गेवरा खदान में गुरुवार की शाम द्वितीय पाली में काम कर रहे ऑपरेटर का पीसी पलट गया। खदान में पी सी पलटने से ऑपरेटर को गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घयाल ऑपरेटर का उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग 7 : 30 बजे द्वितीय पाली में काम कर रहे पीसी ऑपरेटर का पीसी पलट गया। इस घटना में ऑपरेटर करनैल सिंह उम्र 38 वर्ष को गंभीर चोट आई है जिससे उनका हाथ और पैर टूट कर अलग हो गया है।उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद एनकेएच अस्पताल कोरबा रेफर कर किया।

बताया गया कि गेवरा खदान के कोयला फेस में पीसी लगाया गया था। जहां गोधरा फेस में पीसी बेंच बनाने का काम कर रहा था उसी दौरान ऊंचाई से पीसी क्रमांक 133 पलट गया। जिसमें ऑपरेटर करनैल सिंह के बाएं हाथ और दाहिने पैर गंभीर चोट आई है ।जिसे घायल अवस्था मे गहन चिकित्सा के लिए एनकेएच अस्पताल कोरबा में रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!