दंतेवाड़ा: किरंदुल के ठेकेदार आर0सी नाहक से नक्सलियों के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले फर्जी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला यह था कि ठेकेदार आर0सी0नाहक को 24 जून से 29 जून तक लगातार धमकी भरा फ़ोन आ रहा था जिसमे आरोपी द्वारा अपने आपको नक्सली लीडर गणेश बता कर एक करोड़ की मांग की जा रही थी और काम बंद करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।आरोपी ने ठेकेदार की ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की जिसमे वो नाकामयाब रहा।आर0सी नाहक ने किरंदुल थाना में इसकी शिकायत की जिसके बाद एस0पी सिद्धार्थ तिवारी के दिशानिर्देश पर साईबर सेल की मदद से फ़ोन नंबर खंगाला गया और सी0सी फुटेज भी देखा गया जिसमें आरोपी की पहचान दीपक मंडावी 20 वर्ष दुगेली घसिया पारा के रूप में हुई जो पूर्व में ठेकेदार नाहक के घर मजदूरी का काम भी कर चुका था।थाना प्रभारी ने टीम बना कर आरोपी को धरदबोचा।टी0आई जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि नक्सलियों के बैकफुट में जाने के बाद अब ये असामाजिक तत्व उनके नाम पर फिरौती मांग रहे है इनको बक्शा नही जाएगा आरोपी को 507 आई0पी0सी की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।आपको बतादे की जहा पुलिस ने फर्जी नक्सली को गिरफ्तार किया वही नगरवासियों के दिलो में पुलिस के लिए इज्जत बड़ी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!