छत्तीसगढ़, एजेंसी: बीजापुर ज़िले के थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम बड़े सुकंनपल्ली व छोटे सुकंपल्ली जंगल में सीआरपीएफ कोबरा 210 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक मिलिशिया सदस्य घायल अवस्था मे मिला।घटना स्थल से दैनिक उपयोगी समान ,पिट्ठू और दो भरमार बंदूक बरामद किया गया।
वीओ 01 – तर्रेम अंतर्गत केम्प पेगडापल्ली से कोबरा 210 की टीम डी सी नीरज मिश्रा के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान में कोरसगुड़ा,आउटपल्ली सुकंनपल्ली की ओर निकली थी। जब बड़े सुकनपल्ली व छोटे सुकंपल्ली के जंगलों में पहुची तब पहले से घात लगाए सशस्त्र वर्दीधारी 5-6 नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुचाने , हथियार लूटने ,जान से मारने की नीयत से अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दिया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग खत्म होने के बाद सघन सर्चिंग करने पर घायल अवस्था मे 01 मिलिशिया नक्सली पकड़ा गया। जिसके बाये हाथ पर चोट लगा हुआ था। उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और पूछताछ जारी है ,घटनास्थल से 2 भरमार बंदूक, कॉर्डेक्स वायर,बारूद,डेटोनेटर,बम फटाखा, नक्सल साहित्य ,पिट्ठू आदि बरामद हुआ।