
बेमेतरा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे संवेदनशील क्षेत्र बिरनपुर गांव के बाहर बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने ग्राम बिरनपुर के मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया, साथी मतदान केदो में तैनात किए जाने वाले बालों के मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, जिले सीमाओं में 10 चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां पर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी तैनात है इसके अलावा अन्य जगहों पर लगभग 15 चेक पोस्ट और बनाए गए हैं



















