कोरबा। चुनाव खत्म होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। डीजल के अवैध कारोबारी पर कप्तान जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।बता दें कि ढाबा की आड़ में आईओसीएल टैंकर से चोरी का डीजल खरीदने वाले छुरी के जायसवाल ब्रदर्स पर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए 16 सौ लीटर डीजल और पेट्रोल जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है।
सूत्रों की माने तो लंबे समय से चोरी का डीजल खरीदने वाले जायसवाल बंधु की शिकायत एसपी जितेंद्र शुक्ला को मिल रहा था। शिकायत को गंभीरता से लेते आज दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया,दर्री थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा, कटघोरा थाना प्रभारी तेज यादव के साथ जायसवाल बंधु के छुरी स्थित राजा ढाबा में छापामार कार्रवाई की तो वहां बड़ी मात्रा में डीजल पेट्रोल पाया गया। जरीकेन में भरकर रख गए डीजल पेट्रोल का जब आकलन किया गया तो पाया गया की कुल मिलाकर 15860 लीटर डीजल पेट्रोल का यहां अवैध तरीके से भंडारण किया गया था पुलिस द्वारा राजा ढाबा के बाउंड्री में ही खड़े एक टैंकर को भी जब्त कर लिया गया।