महासमुंद: पुलिस ने चुनावी आचार संहिता के दौरान अंतर्राज्यीय नाका में बड़ी कार्रवाई करने में सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान 394000 रूपये नगद व 2 लाख कीमत का वाहन जब्त किया गया।

जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल संदिग्ध वाहन चेकिंग वास्ते रवाना हुआ था रेहटीखोल चेक पोस्ट पर उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोककर चेक किया वाहन में तीन व्यक्ति भूपेन्द्र देवांगन पिता पंचराम देवांगन उम्र 23 साल निवासी न्यू चंगोरा भांठा थाना डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर छ.ग., दीपक कुमार शर्मा पिता राजगिरी शर्मा उम्र 26 साल साकिन पी.बी. बख्शी चौबे कालोनी थाना आजाद नगर जिला रायपुर छ.ग., 3 अमरदीप सिंह पिता इंद्रदेव सिंह उम्र 30 साल साकिन रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर बीच सीट मे रखे हुए बैग के अंदर से भारतीय करंसी नोट मिला 01- भारतीय करंसी नोट 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 293000 रूपये, 02- भारतीय करंसी नोट 200रूपये के कुल 405 नोट कुल 81000 रूपये, 03 – भारतीय करंसी नोट100रूपये के कुल 200 नोट कुल 20000 रूपये, जुमला 394000 रूपये होना पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा के तहत नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक के समक्ष गवाहन नगद राशि एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 कीमती 200000 रूपये को जप्त कर धारा 102. के तहत कार्रवाई किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!