खैरागढ़ पुलिस ने थाना खैरागढ़ व बकर्कट्टा के मध्य में स्थित ग्राम कौरुआ जंगल रास्ता में छुपा कर रखे डम्प को पुलिस फ़ोर्स ने किया बरामद किया। यह नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहूँचाने की नियत से विस्फोटक एवं IED बना कर ज़मीन में गड़ाया गया था।डीआरजी, CAF के जवान, बीडीएस टीम एवं की सयुक्त कार्यवाही किए है।

पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंकिता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहे है। इसी अनुसार में 07 जनवरी कों पुलिस DRG की संयुक्त टीम उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कौरुआ जंगल में मय BDS टीम राजनांदगाँव के सर्च अभियान निकाला गया, जिस पर कौरुआ -भोथली मध्य के पास जंगली रास्ते में सुरक्षाबलो को ज़मीन के अंदर नक्सलियों का एक टिफ़िन डम्प गड़ा हुआ मिला।

इस सावधानी पूर्वक डम्प को निकाला गया, जिस डंप में विस्फोटक गन पाउडर सहित लोहे के स्प्लीनटर, बरामद हुआ जिसको वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पश्चात बीडीएस टीम के द्वारा डिस्पोज़ किया गया।
इस अभियान में SI जीतेन्द्र डहरिया, एपीसी पटेल प्रभारी बीडीएस टीम राजनांदगांव , नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी ASI पूरी, राजनांदगाँव HC गोविंद साहू , सर्चिंग में शामिल जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं डीआरजी जवानों का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!