![Aadhaar-card](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2022/07/Aadhaar-card.jpg?resize=696%2C392&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बिलासपुर: सिरगिट्टी क्षेत्र के भवानी नगर में युवक ने किराए पर कैमरा लिया। इसके लिए उसने अपना आधार कार्ड भी दिया। कैमरा लेने के बाद युवक अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। अब कैमरे का मालिक उसकी तलाश कर रहा है। आधार कार्ड में बताए पते से युवक गायब है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिरगिट्टी के भवानी नगर में रहने वाले तुशांत विश्वकर्मा किराए पर कैमरे देते हैं। तीन दिन पहले उनके पास सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाला सूरज बाबर कैमरा लेने के लिए आया। उसने किराए पर कैमरे की मांग की।
युवक से आधार कार्ड लेकर तुशांत ने अपना महंगा कैमरा किराए पर दे दिया। इसके बाद युवक कैमरा लेकर चला गया। दूसरे दिन काल करने पर युवक का मोबाइल बंद था। तुशांत ने युवक का इंतजार किया। इसके बाद भी उसका मोबाइल बंद ही रहा। बाद में उसने आधार कार्ड में बाताए पते पर जाकर युवक की तलाश की। इसमें युवक का पता नहीं चल पाया। तुशांत ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।